अलीगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव पिपली में देर रात उस वक्त अफरा तफरी और चीख-पुकार मच गई। जब उधार के 100 रुपए ना लौटाने पर दबंग युवक ने उधार रुपए लेने वाले युवक का मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने का विरोध करने पर दबंग युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए जबड़े पर वारकर युवक के दांतो को तोड़ दिया। बेटे के साथ 100 रुपए उधार के लौटाने को लेकर हो रही मारपीट की सूचना पर पीड़ित परिवार के लोग मौके पर पहुँच गए। तो दबंग युवक के परिवार के लोगों ने 100 रुपये उधार लेने वाले युवक को बचाने के लिए पहुँचे उसके परिवार के लोगों पर एकजुट होकर लाठी-डडों से हमला बोल दिया ओर जमकर मारपीट की।
जिसके बाद मोबाइल छीनने और 100 रुपए की देनदारी लौटाने को लेकर की गई मारपीट में पीड़ित युवक व उसके परिवार की महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए। गाँव के अंदर दो पक्षों में हुई मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को सीएचसी टप्पल में भर्ती कराया गया पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने पहुँचकर उधार के 100 रुपये के लिए मोबाइल छीनने और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जाँच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव पीपली निवासी जयपाल ने बताया कि उसके भतीजे ने गाँव के ही एक युवक से कुछ दिन पहले 100 रुपये उधार लिए थे। 100 रुपये न लौटाने पर गाँव के ही दबंग युवक ने देर रात उधार रुपये लेने वाले उसके भतीजे को रोककर उसका मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि 100 रुपए के बदलें मोबाइल छीनने की इस बात का जब उसके भतीजे ने विरोध किया तो दबंग युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके दांतो को तोड़ दिया। उधार के 100 रुपए के बदले बेटे का मोबाइल छीनने और बेटे के साथ की जा रही मारपीट की सूचना मिलते ही पीड़ित भतीजे की माँ अपने बेटे को बचाने के लिए मौके पर पहुँच गई ओर उसने उधार के 100 रुपये वापस देने के बदलें मोबाइल वापस लौटाने की बात कही। जिस पर दबंग युवक के परिवार के लोगों ने मोबाइल वापस देने से इनकार करते हुए उसकी माँ के साथ भी मारपीट कर दी।
आपको बता दें कि माँ बेटे के साथ हो रही मारपीट की सूचना पर पीड़ित परिवार के लोग भी हाथों में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुँच गए ओर रुपए 100 के लेनदेन को लेकर पीपली गाँव देर रात जंग का मैदान बन गया। जहाँ दो पक्षों के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर आपस में भीड़ गये और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलें। दो पक्षों के बीच हो रहे लड़ाई को देख गाँव के अंदर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद गाँव के संभ्रांत लोगों ने मौके पर पहुँचकर मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को बमुश्किल समझा-बुझाकर अलग किया। इस दौरान उधार के 100 रुपए लौटाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में रुपये लेने वाले युवक व उसके परिवार की महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। जबकि इस झगड़े में उधार रुपये लेने वाले युवक के दांत भी टूट गये। उधार रुपए को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद व लाठी डंडे चलने की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहाँ कुछ घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ आने पर शिकायत दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल अधीक्षक डॉक्टर बृजेश का कहना है कि मारपीट में घायल हुए कुछ लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जहां घायल लोगों को प्राथमिक उपचार किया। जबकि एक युवक के दांत टूटने के चलते उसको डेंटिस्ट ओपिनियन के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।