जिला चिकित्सालय बस्ती मंडल के ए. डी. डॉक्टर ने कोविड- की तैयारियों का लिया जायजा

UP Special News

सिधार्थ्नगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद सिधार्थ्नगर में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के अनुसार देश के अस्पतालों में कोविड- की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल होना था।

इसी क्रम में सिद्धार्थनगर ज़िले में बस्ती मंडल के ए डी हेल्थ डॉक्टर नीरज पांडे ने जिला चिकित्सालय के कोविड संबंधित तैयारियों का जायज़ा लिया।ए डी हेल्थ डॉक्टर नीरज पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सिद्धार्थनगर ज़िले में कोविड को लेकर तैयारियां करीब करीब पूरी हैं।

कुछ कमियां जो मिली है उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है। डॉ नीरज ने बताया कि ज़िले में कोविड मरीजों के लिए 430 बेड की फिलहाल वेवस्था है।

साथ ही जिलाचिकित्सालय पर 7 और ज़िले के अन्य अस्पतालों में 3 ऑक्सिजन के प्लांट पूरी तरह कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी सब कुछ नार्मल है । पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है।

हम सब को चाहिए कि कोविड से बचाव के लिए हमे कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह अभी से पालन करना चाहिए। पी आई सी यू में अभी अग्निशमन यंत्रों की वयवस्था न होने को लेकर उन्होंने इस कमी को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही।

Reported By :- Dharamveer Gupta

Published By :- Vishal Mishra