डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने “रक्तदान” कर मनाया “नववर्ष”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  यूपी के राजधानी लखनऊ स्थित   डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर की फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा 2015 से नववर्ष का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया जाता है। इस क्रम मे पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा आज दिनांक 2 जनवरी 2023 को नववर्ष का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया गया एवं संस्थान के स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया।

शिविर का उद्घाटन पूर्वाहन 10:30 बजे आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रोफ़ेसर नित्यानंद, डॉ ए बी सिंह, डिप्टी GM राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह, डॉ भुवन तिवारी, डॉ दिनकर, डॉ स्वागत महापात्र, डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ सुजीत राय, डॉ अरविंद एवं अन्य उपस्थित रहे।

पूर्व की भांति इस वर्ष भी 2 जनवरी 2023 को रक्तकोष, हॉस्पिटल ब्लॉक, डॉ राम लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान,गोमती नगर, लखनऊ की तरफ से मरीजों के हित में बिना प्रस्थापनी (Replacement) जरूरतमंद मरीजों को रक्त एवं रक्त उपलब्ध कराया गया। आज के शिविर में 75 स्वैच्छिक रक्तदान हुआ, रक्तदाताओं मे फैकल्टी/ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एमबीबीएस छात्र /छात्राओं शामिल थे l

सम्मानित स्वैच्छिक रक्तदाताओं का नाम-
1.डॉ ए के सिंह
2. डॉ दिनकर कुलश्रेष्ठ
3. डॉ स्वागत महापात्र
4..धर्मेंद्र श्रीवास्तव,
5.डॉ स के भट्ट
6.डॉ नम्रता राव
7.डॉ ऐस ऐस नाथ
8. अमित शर्मा
9. अनुग्रह
10. आदित्य
11. आलपित
12 उस्मा परवेज
13.नादिया फराह
14 आलोक
15 श्रुति
16. पासवान अरविन्द

REPORT-  SHAILENDRA SHARMA… 

PUBLISHED BY:- ANKISH PAL…