अलीगढ़ (जनमत):- यूपी के अलीगढ़ में थाना जवा कस्बे के अंदर शनिवार की सुबह जंगल से निकलकर एक खूंखार तेंदुआ एक घर में घुस गया है. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोग हाथों में डंडे लेकर बाहर निकल आए. तेंदुआ के आने से इलाके में भगदड़ मच गई. हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम पहुँच गई है . हालांकि यह तेंदुआ कैसे घर में घुसा. कहां से आया. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वन विभाग और पुलिस की टीम मौके में पहुंचकर तेंदुए को कब्जे में लेने के प्रयास में जुट गई है. वही तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला किया है जो घायल है. गणेश ने बताया कि तेंदुआ खेत से आया और उस समय बच्चा आग ताप रहा था और बच्चे की तरफ झपट्टा मारा. उस समय लोग भागे और तेंदुआ भागते हुए एक मकान में घुस गया. जिसके बाद लोगों ने कमरा बंद कर दिया . इसी कमरे में 5 लोग अपनी जान बचाने के लिए किचन में बंद है. वही वन विभाग और पुलिस की टीम आ गई है.वहीं स्थानीय विशाल ने बताया कि तेंदुआ आने से गांव में हड़कंप है. सबसे पहले विशाल ने हीं तेंदुए को देखा, जो सुबह गाय चराने जा रहा था. हालांकि विशाल ने पहले कुत्ता समझा लेकिन तेंदुए ने झपट्टा मारकर विशाल को गिरा दिया. विशाल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और तेंदुआ कस्बे में घुस आया.
हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है. तेंदुए को पिंजरे में कैद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास इलाके के लोग घर की छतों पर भीड़ के रूप में एकत्र हो तेंदुए की एक नजर पाना चाहते हैं.इससे पहले भी अलीगढ़ में स्कूल के क्लास रूम में तेंदुआ घुस गया था. जिससे भगदड़ मच गई थी. तेंदुए ने एक बच्चे को घायल भी कर दिया था. यह घटना थाना छर्रा इलाके के निहाल सिंह इंटर कॉलेज की थी. वहीं इस बार तेंदुआ जवा कस्बे में नजर आया है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.
REPORT- AJAY KUMAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..