इन्वेस्टर्स समिट आयोजन में 2170 करोड़ के आये प्रस्ताव

UP Special News

बहराइच (जनमत):- उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से बड़े-बड़े प्रयास किए जा रहे हैं| इसी कड़ी में जनपद बहराइच के लेजर रिसोर्ट में ऐतिहासिक इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया| इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न कंपनियों के बड़े-बड़े उद्यमी उद्योगपति शामिल हुए और उन्होंने प्रदेश में इन्वेस्ट करने की इच्छा जताई| समिट के दौरान कुल 2170 करोड़ रुपए के उद्योगपतियों ने प्रस्ताव रखे| कृषि प्रधान जनपद बहराइच में पहली बार इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया है|

आयोजन में टाटा पावर यूनीमैक्स पार्ले सहित बड़ी बड़ी 34 कंपनियों के उद्यमियों ने निवेश करने की इच्छा जताई| टाटा पावर एनर्जी के सीईओ मनोज गुप्ता ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश में निवेश करने की संभावनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं टाटा पावर एनर्जी की तरफ से लगातार प्रदेश में ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपी अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह ऐतिहासिक समिट का आयोजन किया गया है इस आयोजन के दौरान तमाम उद्यमियों ने जिले में निवेश करने की इच्छा जताई है जिससे जिले के साथ-साथ प्रदेश का विकास तेजी से अग्रसर होगा|

Reported By:-Rizwan Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey