उरई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद उरई में जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जालौन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 55 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, नगर पालिका और पुलिस आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं 1 सप्ताह के अंदर सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी शिकायत लेकर आता है, तो उसको गंभीरता से लें।
इस संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, एसडीएम जालौन सना अख्तर मंसूरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डी०सी० मनरेगा अवधेश दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Reported By :- Sunil Sharma
Published By :- Vishal Mishra