चंदौली (जनमत):- चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में बोगा ट्रैक्टरों की बालू लदी गाड़ियों की अवैध मंडी लगाई जाती है। जिसके कारण आसपास के क्ष्रेत्र से अवैध तरीके से बालू लाद कर ट्रैक्टर इस ठंडक में भी क्षेत्र में फर्राटा भर रहे हैं।जिन क्षेत्रों से होकर यह अवैध बोगा टेक्टर गुजरते हैं उन थानों के कारखानों की चांदी कटती है। इस कार्य में थाना प्रभारी भी सामिल रहते है ।
सोमवार को सकलडीहा शिव राजेश कुमार राय द्वारा जहां खड़े ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई उसके बावजूद भी मंगलवार को बलुआ थाना क्षेत्र के मार्ग पर पुलिस चौकी के समीप अवैध बालू की मंडी लगाई गई थी जब इस अवैध मंडी को कैमरे में कैद करने का प्रयास किया गया तो ट्रैक्टर चालकों द्वारा ट्रैक्टर लेकर इधर-उधर भागने लगे यह पूरा खेल थाने के सर पर चलता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और राजस्व को भी चूना लगाया जाता है बलुआ थाने के पुलिसकर्मियों को उच्चाधिकारियों के कार्यवाही का भी भय नहीं है और खुलेआम मनमानी कर रहे हैं।