मथुरा(जनमत):- जनपद मथुरा में दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियति हॉस्पिटल के सामने कुछी दूरी पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये संचालित किये जा रहे मेंशन कोर्टयार्ड नामक होटल को मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया| मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा की गई इस कार्यवाही से होटल संचालक में हड़कंप मच गया है और होटल संचालक इस पूरे मामले को रफा-दफा करने में जुटा हुआ है आपको बता दें दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियति हॉस्पिटल के
सामने कुछ ही दूरी पर स्थित हीराफ़ूड के स्थान पर दो मंजिला मेनशन कोर्टयार्ड होटल का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत करा लिया गया था 2000 स्क्वायर फीट से अधिक स्थान पर टीन शेड,रेस्टोरेंट वेंकट हॉल सहित एक दर्जन कमरों का भी निर्माण किया गया था इस मामले को लेकर मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण में शिकायतें प्राप्त हुई थी इन्हीं शिकायतों के आधार पर की गयी जांच के बाद मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उस होटल को सील करने की कार्यवाही कर दी है होटल सील हो जाने के बाद होटल संचालक के होश उड़ गए हैं और वह सील किये गये होटल को खुलवाने के प्राधिकरण के अधिकारियों से सांठगांठ करने की जुगाड़ में लगा हुआ है|
बताया जाता है कि होटल सील होने के बाद भी पीछे के रास्ते से होटल संचालक द्वारा आपत्ति जनक गतिविधियां संचालित की जा रही है अब देखना यह है कि बिना मानचित्र से निर्मित किये गए मेंशन कोर्टयार्ड होटल के विरुद्ध मथुरा वृन्दावन प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करता है या कोई अन्य कार्यवाही अमल में लाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर इतना अवश्य है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराये गये अवैध निर्माणों के विरुद्ध कोई ठोस प्रभावी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाना मुश्किल हो जाएगा|