अमेठी (जनमत):- देश के साथ ही प्रदेश में भी गणतन्त्र दिवस पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गएँ. इसी के तहत यूपी के अमेठी जिले के स्कूलों में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गएँ. इसी कड़ी में सेंट जेवियर्स स्कूल मुसाफिरखाना में गणतंत्र दिवस पूरे जोश और जज्बे के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रबंधक ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद बच्चों ने कई प्रकार के देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
साथ ही छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत,कविताएं, डांस प्रस्तुत किए। इस बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्वत्ता बताई और बच्चों को देशभक्तों के जीवन और बलिदान से मिली आजादी के महत्व से अवगत कराया गया। इसी के साथ ही स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम को देखकर खूब तालियां बजाई और इस पूरे कार्यक्रम की सराहना भी की गयी.
REPORT- RAM MISHRA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..