औरैया (जनमत):- औरैया जिले में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कमरे के बाहर फार्मासिस्ट का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता शव मिलने हड़कम्प मच गया शव लटकता देख स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी जहा मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने म्रतक फार्मासिस्ट के परिजनों को सूचना दी जहा मौके पर पहुचे परिजनों ने स्टाफ पर गम्भीर आरोप लगाए तो वही इस घटना की जनकारी जैसे ही एडिशनल एसपी को मिली तत्काल घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुचे वही जानकारी देते हुए बताया कि म्रतक इसी अस्पताल में तैनात था और ड्यूटी करने के बाद सुसाइड किया है इस सुसाइड के पीछे की वजह क्या है इस कि जांच की जा रही है।इधर फार्मासिस्ट के शव मिलने से स्टाफ दहशत में है।
औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में पूर्वा सुजान में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहा इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक फार्मासिस्ट का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला वही पुलिस प्रथम द्रष्टयता इसे आत्महत्या बता रही है तो वही परिजन इस आत्महत्या करने की पीछे की वजह स्टाफ पर गम्भीर आरोप लगा रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही फॉरेंसिक टीम दुवारा घटना स्थल पर पहुचकर साक्ष्य को इक्कठा किया है। इधर घटना की जानकारी लगते ही रात में ही एडिशनल एसपी पहुचे और अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की जिसके बाद आगे की कार्यवाही की बात कही है।
घटना स्थल पर पहुचे एडिशनल एसपी शिष्यपाल ने बताया कि बेला थाना क्षेत्र के पूर्वा सुजान में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर दो सालो से तैनात राजेश का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला प्रथम द्रष्टयता आत्महत्या का मामला सामने आया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है वही इस पूरे मामले की जाँच में पुलिस जुटी हुई है।