एटा (जनमत):- जी हाँ ये एक ऐसा मामला है कि इस संसार मे विवाह एक ऐसी अबूझ पहेली हैं जिसे कोई सुलझा नही पाया, जिसकी हो जाती है और जिसकी नही होती है दोनो ही खुश नही रहते हैं| आजकल ऑनलाइन का नया ट्रेंड चल रहा है जिसमें युवक और युवतियों के बॉयोडाटा फ़ोटो सहित लिंक कर दिये जाते हैं और उनसे खोजकर विवाह तय कर लिया जाता है, इसी ट्रेंड का फायदा उठाकर एक संगठित गिरोह बनाकर ये लोग पहले लिंक डालकर युवतियों की जानकारी साझा करते हैं और फिर जब कोई युवक या अधेड़ इनके जाल मैं फंस जाता है तो पहले उससे विभिन्न खर्चे बताकर उनसे ऑनलाइन ही रकम खाते मैं जमा करवा लेते हैं, फिर उसी गिरोह मैं कोई लड़की की माँ बन जाती है कोई पिता बन जाता है और शेष भाई बहन बनकर अपने शिकार को हलाल कर लेते हैं, असली खेल तो तब शुरू होता है जब विवाह के समय दिखाई गई युवती मौजूद नही रहती है और बहाना बनाकर दूसरी युवती से शादी कराकर उसे विदा कर देते हैं|
ससुराल मैं सभी रीतिरिवाज को पूरा करने के बाद अचानक वो युवती घर की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती है और पत्नी को पाने का सपना टूट जाता है, ताज़ा प्रकरण आज पता चला जब नरेश चंद्र पुत्र श्री रामबाबू निवासी ग्राम गाजीपुर पहोर थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा लिखित सूचना दी गई कि वो चार भाई हैं जिसमें प्रदीप की शादी के लिए अपने मिलने वाले अनिल पुत्र श्री सूरजपाल निवासी ग्राम मिश्री थाना रिजोर एटा से करीब 1 माह पूर्व बातचीत की तो अनिल द्वारा धर्मेंद्र पुत्र श्री राम निवासी हाथरस से मुलाकात कराई गई उसने बताया कि जनपद लखनऊ में एक लड़की शादी योग्य है,समय निश्चित करके अपने साथ लखनऊ ले चलूंगा।
अनिल ने अपने साले पिंकू के साथ हमलोगों को लखनऊ भेजा गया व एक महिला से मुलाकात कराई ,महिला ने लड़की दिखाई तथा षड्यंत्र के तहत अनिल ने अपने साले पिंकू के लिए उसकी बात चलाई हमने कहा कि आप लोग मुझे प्रदीप की शादी कराने की बात कहकर यहां लाए थे तो सभी उपरोक्त लोगों ने मिलकर कहा कि आज रात्रि में हम यही रुकेंगे तथा दूसरी लड़की प्रदीप के लिए दिखा देंगे अगले दिन उक्त महिला ने एक लड़की को बुलाया जिसको पसंद करने के बाद सभी ने मिलकर गोद भराई की रस्म पूरी की और बाद में 26जनवरी को उक्त महिला द्वारा बताया गया कि जिस लड़की के साथ गोद भराई की थी वह किसी और के साथ चली गई है,अन्य लड़की से शादी कराने की बात की गई तो उक्त महिला द्वारा दिखाई गई दूसरी लड़की से शादी कर 27 जनवरी को विदा कर अपने घर वापस आ गए।
पीड़ित के भाई प्रदीप द्वारा बताया गया की जिस लड़की के साथ शादी की है वह पूर्व से विवाहित है तथा उसके 4 बच्चे हैं तथा उनके साथ धोखाधड़ी कर शादी कराई है इस बात को कहने पर दुल्हन तथा उसके साथियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से शादी कराने तथा रुपए तथा जेवरात लेकर फरार हो जाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त व एक अभियुक्ता को प्रदीप के घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही गिरोह द्वारा अब तक की गई घटनाओं के संबंध में और ज्यादा जानकारी की जा रही है।अभियुक्त शादी करवाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं।शादी के बाद ही दुल्हन बनकर आई महिला मौका पाकर घर से गहने और रुपए लेकर फरार हो जाती है।ये गिरोह जिन युवकों की शादी नहीं हो रही होती है वह उन्हें शादी करवाने का झांसा देकर फंसाता था।जब पीड़ित अपने रुपए तथा गहने वापस मांगते हैं तो झूठे दहेज और दुष्कर्म के मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उसे डरा देते हैं।