देश/विदेश (जनमत) :- मालदीव से भारत के लिए आये खुशखबरी… जहाँ अभी तक मालदीव से भारत के रिश्तों में खटास आ गयी थी वहीँ हाल ही में हुएं चुनावों में मालदीव में भारत का समर्थन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की पार्टी को 87 में से 60 सीटें मिली हैं। नशीद की पार्टी मालदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अब संसदीय चुनाव भी जीत लिया है। जिससे अब मालदीव से भारत के रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद जगी है.
मालदीव में संसदीय चुनाव में नशीद की विरोधी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) को केवल 7 सीटें मिली हैं। चीन भारत को घेरने के लिए पड़ोसी देशों में पैठ जमाने की अपनी योजना पर काम कर रहा है। ऐसे में नशीद की पार्टी का संसद में अधिक सीटें जीतना भारत के लिए जरूरी था। नशीद की पार्टी का संसदीय चुनाव जीतना भारत के लिए खुशी की बात है।