कबाड़ की दुकान में मिली प्राइमरी जूनियर की “सरकारी किताबें”…  

UP Special News

बाँदा (जनमत):- उत्तर प्रदेश की प्राथमिक और जूनियर के छात्रों की शिक्षा में सुधार के लिए सरकार की सभी कोशिशें भ्रष्ट और उदासीन शिक्षा विभाग की करतूतों के चलते बेकार साबित हो रही हैं, नए सत्र में बच्चों तक समय पर पाठ्य पुस्तकों के ना पहुंचने का मुद्दा सुर्खियां बनता रहा है लेकिन यूपी के बांदा में बच्चों को निशुल्क वितरण की जाने वाली पुस्तकें कबाड़ में बेंची जा रही हैं,  दरअसल बांदा जनपद के बबेरू ब्लॉक क्षेत्र एक कबाड़ की दुकान में प्राइमरी जूनियर की सरकारी किताबें का ढेर सामने आया.

वहीँ इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इन किताबों को बरामद किया, जिनका वजन लगभग डेढ़ कुंटल बताया जा रहा है, पुलिस के मुताबिक बच्चों को वितरण की जाने वाली सरकारी किताबें तिंदवारी रोड कस्बा बबेरू की दुकान से बरामद की गई हैं, जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी के खिलाफ नामजद और  एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसी के साथ ही कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया और अज्ञात अभियुक्त की तलाश में फिलहाल पुलिस जुट गयी है.

वहीँ ये अकेला पहले मामला नहीं हैं इसके पहले भी बबेरु पुलिस ने कस्बे के ही एक कबाड़ की दुकान से भारी मात्रा में सरकारी किताबें बरामद किया था और विशेष अभियान चलाकर छापेमारी का दौर जारी है और ऐसे मामले आगे भी नज़र आ सकतें हैं, वहीँ पुलिस फिलहाल मामले में कार्यवाही में जुट गयी है.

REPORT- DURGESH KASHYAP…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…