फ़तेहपुर (जनमत):- यूपी के फ़तेहपुर जिले में बंद पड़े यमुना नदी के मोरम खदान से अवैध तरीके से खनन कर मोरम चोरी किए जाने का मामला सामने आया है । ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर पट्टा क्षेत्र का पैमाइस करवाया जहां कई घन मीटर मोरम चोरी किए जाने की बात सामने आई ,जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
आपको बता दे कि फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के यमुना नदी के बंद पड़े अढावल मोरम खदान से अवैध तरीके खनन कर मोरम चोरी किए जाने का मामला सामने आया है,ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने खनन पट्टा क्षेत्र का पैमाइस कराया जहां 301 घन मीटर मोरम का अवैध खनन कर चोरी किए जाने की बात सामने आई , खनन अधिकारी ने लिखित तहरीर देते हुए बताया की मोरम खंड संख्या A2 जो एन जी टी के आदेश पर बंद पड़ा हुआ था.
ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर पूरे क्षेत्र की पैमाईश कराई गई जहां 301 घन मीटर मोरम का अवैध खनन कर चोरी की गई, पुलिस ने इस मामले में खनिज अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
REPORT- BHEEM SHANKAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…