भदोही (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही से है जहाँ दिनांक-09.02.2023 को थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विजयीपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश केंद्र संचालिका को तमंचे से धमका कर काउंटर में रखा कैश लेकर भाग गए थे। सूचना पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-21/2023 धारा-392 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में थाना सुरियावां दुर्गागंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दुर्गागंज-बसवापुर मार्ग ग्राम ख्योखर नहर पुलिया मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे सुनील कुमार पुत्र राजमन भारतीया निवासी महरछा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारशुदा लुटेरे के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा मय दो अदद खोखा कारतूस व लूट के 15 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी तथा पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना के संबंध में आरोपी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों के दोनों पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान लुटेरे का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय लूटेरे के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार पुरस्कार घोषित अभियुक्त का नाम व पता-
सुनील कुमार पुत्र राजमन भारतीया निवासी महरछा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज
वांछित अभियुक्त का नाम व पता रामपूजन पुत्र घनश्याम सरोज निवासी महरछा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज का निवासी है |
1.लूट के 15 हजार रुपये नगद
लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल व एक अदद देसी तमंचा मय 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया
मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल, परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा 25 हजार व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 25 हजार रुपये कुल-50 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है |