औरैया (जनमत):- ख़बर उत्तर प्रदेश के ज़िला औरैया से है |जहाँ औरैया जिले में एक दिन पहले लापता हुए सिंचाई विभाग के मेट का शव नदी किनारे पड़ा मिला शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी |शव मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स सहित खुद एसपी चारु निगम पहुँची | वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया | जबकि परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे है | वहीं पुलिस इसे रोड एक्सीडेंट बता रही है |वहीं ये मामला हत्या या हादसा है इस कि जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता लग सकेगा।
औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में स्थित अरविंद नदी किनारे ग्रमीणों को एक अज्ञात बाइक खड़ी दिखी ग्रामीणों को आशंका होने पर जब वह पुलिया के नीचे उतरे तो एक युवक का शव पड़ा दिखा | जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी मौके पर डायल 112 के सिपाही पहुँचे जहाँ मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई | जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता लगा म्रतक युवक सर्वेश कुमार है जो सहायल कस्बे के रहने वाला और वह सिंचाई विभाग मेट के पद पर सरकारी नौकरी पर तैनात है। वहीं जब मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई तो मौके पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया | मृतक युवक के दोस्त परिजन आस पास के रिश्तेदार घटना स्थल पर पहुँचे जहाँ मृतक के दोस्त ने जानकारी दी कि वह सिंचाई विभाग में औऱया में तैनात है | हर रोज वह बाइक से ड्यूटी पर जाता था कल भी वह ड्यूटी पर गया था लेकिन घर वापस नहीं आया | जिसको लेकर परिवार सहित सभी लोग उस की तलाश में जुटे हुए थे।
इधर एक दिन पहले बुधवार को सर्वेश हर रोज की तरह बाइक से ड्यूटी पर गया हुआ था | लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई | जिसके बाद उसकी खोज की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला और सुबह हादसे की जानकारी लगते परिवार में कोहराम मच गया | वहीं मृतक के परिजन हत्या की बात कहते नज़र आ रहे। लेकिन कैमरे के सामने अभी कुछ नहीं कहना चाहते है और न ही किसी पर आरोप लगा रहे है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची एसपी ने घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर खड़ी मिली बाइक से पुलिस इसे हादसा बता रही है | बेहराल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा है या हत्या।
एसपी चारु निगम ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक युवक का शव सहायल थाना क्षेत्र के पास पुलिया किनारे पड़ा मिला है | जिसकी पहचान हुई तो पता लगा कि यह सिंचाई विभाग में मेट पर तैनात सर्वेश कुमार का है | प्रथम द्रष्टयता युवक किसी वाहन से टकराया है जिससे उसकी मौत हुई है | शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | घटना की जाँच के लिए टीमें गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।