लखनऊ (जनमत) : उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने जहाँ कई नयी योजनाये शुरू की और इसी के साथ ही सपा सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना को समाप्त कर दिया है. वहीँ मौजूदा सरकार ने पूर्व सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना को बंद कर दिया है . जिसके साथ ही योगी सरकार ने सपा सरकार की एक और योजना को बंद कर दिया है.
वहीँ बताया जा रहा है की यह योजना वर्ष 2014-15 से चलन में नहीं होने के कारण बेरोजगारी भत्ता योजना ख़त्म कर दिया है. इसी वादे को पूरा करने के लिए 2012-13 में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के बजट में उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए बजट का प्रावधान किया है. यह अलग बात है की सरकार की इस अहम् योजना को मौजूदा सरकार ने ख़त्म करने का फैसला लिया है.