भ्रष्टाचार का आरोप लगा अधिवक्ता ने फूंका पुतला, बड़ी संख्या में पहुँची पुलिस

भ्रष्टाचार का आरोप लगा अधिवक्ता ने फूंका पुतला, बड़ी संख्या में पहुँची पुलिस

UP Special News

 महराजगंज ,(जनमत ) :-  महाराजगंज के नौतनवा तहसील में गुरुवार को अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर कानूनगो का पुतला दहन कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। तहसील में पुतला दहन के बाद एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्र ने पूरे एक्शन मोड में आ गए और आरोपित कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका स्थानांतरण कर दिया और एक जाँच टीम गठित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला प्रशासन को पहले ही चेतावनी दे रखा था कि अगर 18 मार्च तक चर्चित कानूनगो का स्तांतरण सहित कार्रवाई नहीं हुई  तो 18 को तहसील में धरना प्रदर्शन के साथ ही पुतला दहन का कार्य करेंगे। अधिवक्ता की चेतावनी को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया और गुरुवार सुबह से ही तहसील में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही उसके बावजूद अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के आरोपी कानूनगो के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी कर पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र धरने पर बैठे अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला से मिले और उन्हें लिखित आश्वासन दिया कि कानूनगो के  विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।

तत्काल प्रभाव से उसका तबादला कर दिया गया और एक जाँच टीम भी बैठा दी गई है।इस कार्रवाई के बाद अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया और सभी अधिवक्ताओं को इस आंदोलन में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पर राजेश श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, वीरेंद्र पांडे अभिमन्यु सिंह, जगनारायण विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Reported By :- Vijay Chaurasia

Published By :- Vishal Mishra