लखनऊ(जनमत):- वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, लखनऊ, पूर्वोत्तर रेलवे चंद्र मोहन मिश्र के निर्देशन में रविवार को रेसुब लाइन मंडल रिजर्व ऐशबाग, लखनऊ में रेसुब कर्मियों के बच्चों हेतु पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया गया। उक्त आयोजन में 35 बच्चों ने भाग लिया जिसे तीन कैटेगरी नर्सरी से सेकंड क्लास, थर्ड से फिफ्थ क्लास तथा सिक्स्थ से ऊपर के बच्चों के मध्य कराया गया।
तीनों कैटेगरी में फर्स्ट, सेकंड एवं थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया, साथ ही साथ सभी बच्चों को प्रेरणा स्वरूप सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन तथा गिफ्ट बॉक्स से सम्मानित किया गया। इसी बिच विजेताओं में अयांश मिश्रा को सबसे कम उम्र के बच्चे के रूप में पुरस्कृत किया गया|
उक्त आयोजन को सफल बनाने मे NGO URGE foundation से जितेंद्र पांडे तथा एमएचयू अंसारी, आईपीएफ मंडल रिजर्व, आईपीएफ लखनऊ जंक्शन, आई पीएफ SIB लखनऊ, आईपीएफ लखनऊ सिटी,आईपीएफ यात्री सुरक्षा, आईपीएफ डीएससीआर लखनऊ, आईपीएफ क्वार्टर मास्टर, एसआईपीएफ बीएन तिवारी क्वार्टर मास्टर लखनऊ, एसआईपीएफ एबी जडेजा ऐशबाग, एसआईपीएफ संजीव कुमार मंडल रिजर्व, एसआईपीएफ सूरज थापा लखनऊ जंक्शन, एएसआई विजय प्रकाश DQM तथा मंडल रिजर्व व DQM लखनऊ की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।