बलरामपुर (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर के ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के जिला अध्यक्ष जीवन लाल यादव ने चार सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी उतरौला को संबोधित कर तहसीलदार न्यायिक उतरौला को सौंपा | जिसमें उन्होंने मांग की है कि जनपद के कोटेदार बंधुओं का लगभग 1 वर्ष से कमीशन व भाड़ा नहीं मिला है | और विभाग द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है | कि आपका कमीशन व भाड़ा जल्द मिल जाएगा |
हम कोटेदारों का दो माह का खाद्यान्न का पैसा जमा करा कर फ्री में खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया उसका रुपया जो हम कोटेदारों ने जमा किया था खाते में अभी तक वापस नहीं भेजा गया है | इसकी मांग करने पर हम कोटेदारों को बताया गया कि आप की फाइल गोंडा खाद्य उपायुक्त के यहां भेज दिया गया है | वहां के बाबू से बात करने पर उन्होंने बताया कि आप की फाइल गलत बन कर आ गई है | तथा रुपया नहीं मिल पाएगा जिसे सुनकर कोटेदारों में काफी रोष व्याप्त है | और कोटेदार आर्थिक तंगी का शिकार है |
इसके बाद हम कोटेदारों ने यह फैसला लिया है कि दिनांक 2/ 4 /2023 तक जनपद बलरामपुर के सभी कोटेदारों का कमीशन नहीं आया तो दिनांक 3/4 /2023 को जिला अधिकारी महोदय बलरामपुर का घेराव करने को हम कोटेदार बाध्य होंगे | जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |