मैनपुरी (जनमत):- एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था का दावा करती हुई नजर आ रही है तो वही लचर कानून व्यवस्था के चलते आए दिन प्रदेश में संगीन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है कहीं तो दिनदहाड़े लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है तो कहीं दबंग जमीनों पर कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं थोड़ी सी मुंह चावर के बीच गाली गलौज होने पर दोनों पक्षों के बीच फायरिंग एक पत्थर चलने जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जिसे कई लोगों की मौत हो जाती है और हो भी चुकी है.
ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी में उस समय देखने को मिला जब राम नवमी के अवसर पर भंडारे के दौरान एक गांव में पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पति गाली गलौज को लेकर आपस में भिड़ गए जहां पूर्व प्रधान के 10 वर्षीय पुत्र को गांव की सत्ता के नशे में चूर वर्तमान प्रधान और उसके गुरुगो ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी घटना की रिपोर्ट प्रधान पति और अन्य चार लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज कराई गई है इस संबंध में पुलिस ने वर्तमान प्रधान पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है
आपको बता दे कि मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम मुडई में गाव की सत्ता के नशे में चूर वर्तमान प्रधान पति अनुपम गुप्ता निवासी ग्राम मडई गांव में हो रहे भंडारे मैं दावत खाने अपने गनर एवं अन्य असलाधारी साथियों के साथ रात्रि के 8:00 बजे के लगभग दावत खाने गया हुआ था जहां किसी बात को लेकर पूर्व प्रधान से गाली गलौज एवं मुहचावर होने लगी दोनों के बीच गाली गलौज का मामला इतना बढ़ गया की गांव की सत्ता के नशे में चूर वर्तमान प्रधान ने वहां खड़े मौजूद पूर्व प्रधान 11 वर्षीय पुत्र को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और वही प्रधान के साथ मौजूद गनर एवं अन्य गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दहशत फैलाने का काम किया दावत के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
पूर्व प्रधान के पुत्र की मौत के बाद दावत की खुशियां मातम में बदल गई पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीँ घटना की रिपोर्ट वर्तमान प्रधान पति व अन्य चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई है इस संबंध में पुलिस ने वर्तमान प्रधान पति को हिरासत में ले लिया है उसे पूछताछ की जा रही है.
REPORTED BY:- GAURAV PANDEY…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…