अमेठी (जनमत) :- यूपी के अमेठी जिले में राहुल गाँधी के नामांकन पर उठाई गयीं आपत्तियों के बीच जिला निर्वाचन अधिकारी के न्यायालय में सुनवाई हुई और दोनों पक्षो की दलील के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले का फैसला राहुल गांधी के पक्ष में दिया. आपको बता दे कि राहुल गांधी के खिलाफ नागरिकता और शैक्षिक योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए राहुल गांधी के नामांकन को खारिज करने की मांग की गयी थी. जिसके बाद इनके नामांकन पत्र को वैध करार दिया गया है।
आपको बता दे कि राहुल गाँधी के नामांकन पत्र को खारिज किये जाने के मांग की गयी थी चुकी राहुल के पास दोहरी नागरिकता होने की बात कही गयी थी, वहीँ इस सभी आरोपों पर सुनवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन को वैध बताया और उनके चुनाव लड़ने की स्थिति पर कोई खतरा फिलहाल नहीं हैं