मैनपुरी (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी से है जहाँ पर्यटन विभाग में किसी स्थान पर गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए मांगने का मामला प्रकश में आया है |
आपको बता दे ,विनोद शर्मा पुत्र रामदीन निवासी कुरावली जिला उपाध्यक्ष भाजपा से है | गिरेंद्र सिंह पुत्र रामओतार निवासी नगला इमलिया थाना कुरावली ने एसपी को शिकायत पत्र देते हुए बताया विनोद शर्मा पुत्र रामदीन निवासी कुरावली जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने मेरी व मेरे छोटे भाई उदय कुमार की पर्यटन विभाग में किसी स्थान पर गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए मांगे थे। ढाई लाख रुपए मैंने उन्हें दे दिए थे, विनोद शर्मा ने कहा पर्यटन मंत्री से मेरी बात हो गई है जल्द तुम्हें नौकरी मिल जाएगी। शेष बचे 50 हजार रुपए की और मांग करने लगे तो मैंने अपने जेवर गिरवी रख कर रुपए लेकर उनके घर पहुँचा और पैसे दे दिए। कई बार मुझे आश्वासन दिया नौकरी लग जाएगी। वहीं , पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है |
जिसके बाद मुझसे कहा मंत्री जी एक लाख रुपए और मंगा रहे हैं। तो मैंने रुपए देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मुझे कई बार धमकियाँ मिली अगर यह बात कही और पता चल गई तो फर्जी मुकदमे लगवा देंगे तुम्हारे ऊपर पैसे वापस नहीं हो पाएँगे ।