चंदौली (जनमत):- खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहाँ चंदौली जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही क्लीनिक में फर्जी डॉक्टरों द्वारा मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
वहीं , जनपद में जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन के डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र के तिवारीपुर गाँव का है जहाँ एक नाबालिक बच्चे द्वारा मरीजों को दवा दिया जा रहा है। वहीं , हॉस्पिटल या क्लीनिक का कोई नाम नहीं रखा गया | जिससे साफ जाहिर होता है कि हॉस्पिटल या क्लीनिक फर्जी तरीके से संचालित किया जा रहा है।
जिसकी जानकारी सीएमओ चंदौली डाक्टर युवक किशोर राय ने बताया कि पूर्व में भी जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में टीमें गठित कर दी गई थी। जिसमें की प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ संबंधित तहसील एसडीएम के साथ एक टीम बनाई गई है। जिस तरह से पूरे जनपद में अभियान चला रहे हैं ,अगर कहीं जिले में कोई भी शिकायत मिलती है तो हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं और बिल्कुल ये किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जाएगा कि कोई नर्सिंग होम, क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित करें ऐसे में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।