हरदोई(जनमत):- हरदोई में 13 नगर निकाय को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।एडीएम ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यह प्रक्रिया शुरू की गई है। एडीएम प्रियंका सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली है। पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराया जा सके इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।हरदोई में 13 निकायों की सरकार का चुनाव 4 लाख 26 हजार 658 मतदाता करेंगे।
हरदोई को प्रथम चरण वाले जिलों में शामिल किया गया है। प्रथम चरण में चार मई को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशन में चुनाव की सभी व्यवस्थाओं को कर लिया गया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद यहां के 13 निकायों में अब 4 लाख 26 हजार 658 मतदाता हो गए हैं। पुनरीक्षण में शुद्ध रूप से 4 हजार 391 मतदाता की बढ़ोत्तरी हुई है।