पुलिस ने चेकिंग के दौरान 440000 इंडियन करेंसी के साथ दो को किया गिरफ्तार

CRIME UP Special News

महाराजगंज (जनमत):- महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से चार लाख 40 हजार रुपये बरामद किए हैं । निकाय चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के दौरान 2 लाख से अधिक की नकदी ले जाने पर रोक लगी हुई है । पुलिस के द्वारा बरामद रुपए की जानकारी मिलने के बाद इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं ।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी थानों पर फ्लाइंग स्कॉट नियुक्त किया गया है जिसके तहत वाहन चेकिंग के दौरान सोनौली बॉर्डर के पास से एक कार से गोरखपुर के 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है वहीं इनके पास से चार लाख चालीस हजार इंडियन करेंसी बरामद हुए हैं उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है जिसको देखते हुए कई जगह बैरियर लगे हुए हैं और पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही है जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके ।

Reported By:- Naveen Mishra

Posted By:- Amitabh Chaubey