नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रेसवार्ता

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- अयोध्या मे होने वाले नगर निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान के लिए अयोध्या में नामांकन की तैयारियां पूरी, कल से शुरू होगा नामांकन, 24 अप्रैल तक चलेगा नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच वापसी व प्रतीक आवंटन के बाद 11 मई को होगा मतदान, 13 मई को होगी मतगणना, राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी ईवीएम व मतपेटियां,राजकीय इंटर कॉलेज में नगर निगम व गोसाईगंज नगर पंचायत की होगी मतगणना।

अन्य नगर पंचायतों की संबंधित स्कूलों में होगी मतगणना, अयोध्या जनपद में एक नगर निगम, एक नगर पालिका व 6 नगर पंचायत, कुल 169 वार्ड, 169 मतदान केंद्र, 467 मतदान स्थल 499742 मतदाता करेंगे मतदान, जनपद में 54 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, 20 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र, अयोध्या नगर निगम में 60 वार्ड। 

नगर निगम में ईवीएम व नगर पालिका नगर पंचायतों में मतपत्रों से होगा मतदान। चुनाव को लेकर डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने की प्रेसवार्ता।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey