लखनऊ(जनमत) लखनऊ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक देवानन्द यादव जी के नेतृत्व में बस्ती रेलवे स्टेशन पर सेवा सुधार समूह द्वारा रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधा, बुकिंग व आरक्षण कार्यालय, विश्रामालय, प्रतीक्षालय, पे एंड यूज, खानपान स्टाल, सर्कुलेटिंग ए fc tvरिया, साईकल स्टैंड व कार पार्किंग, एस्केलेटर व माल गोदाम का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 02 कैटरिंग स्टाल पर रेल नीर की अनुलब्धता में ठेकेदार के विरुद्ध मौके पर ही 2000- 2000 रुपये का दण्ड लगाया। P F no 01 पर पे &यूज शौचालय पर गन्दगी के लिए 2000 रुपये अर्थदण्ड़ तथा pf no 02/03 पर पे&यूज बंद पाए जाने पर 2000 रूपये जुर्माना लगाया गया।
सेवा सुधार समूह में समन्यवक अधिकारी एवं मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री देवानन्द यादव, श्री विवेक नंदन/समई/गोण्डा पूर्व , सहायक स्वास्थय अधिकारी श्री आलोक जी,डीसीआई एस0के0बरुआ, स्टेधि विशंभर चौधरी, आईओडब्ल्यू एन0एस0चंदेल, सीएस सुधाकर त्रिपाठी, आई0पी0एफ नरेन्द्र यादव, सीटीआई जे0एन0त्रिपाठी आदि अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान श्री देवानन्द यादव ने सीवील इंजिनीयरिंग ,एस &टी आदि विभागो को चेतावनी दी तथा नियमानुसार कार्य करने की हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान ही रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य गौरव गुप्ता विक्की, स्टेशन परामर्शदात्री समिति के सदस्य अनुराग शुक्ला, विन्देश्वरी श्रीवास्तव तथा गौरव गुप्ता विक्की ने सेवा सुधार समूह के समक्ष कई महत्वपूर्ण सुझाव रक्खे जिस पर विचार करने हेतु आश्वासन दिया गया। वही डीसीएम श्री देवानंद यादव जहाँ अपने कार्य को लेकर बेहद संवेदनशील रहेतें हैं वहीँ समय समय पर रेलवे से जुड़ी सुविधओं और परेशानियों को दूर करने के लिए औचक निरीक्षण भी करते रहेंते हैं और यात्रियों की सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंतें हैं| वहीँ इनके कार्यों के देखतें हुए इन्हें कई बार सराहा भी गया है|