वाराणसी(जनमत):- वाराणसी नगर निकाय चुनाव में एक नया मोड़ तब आया जब पूर्व मेयर प्रत्यासी सुधा चौरसिया ने टिकट न मिलने से नाराज़ होकर अपने ही पार्टी के पदाधिकारियों पर इल्ज़ाम लगा दिए। ये इल्ज़ाम सामान्य नहीं बल्कि इससे उनकी पार्टी को इस चुनाव में काफी नुकसान भी हो सकता है। आपको बता दें कि वाराणसी में नगर निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।
सभी ने अपना वोट मांगने के लिए जनता के बीच बैठक करना शुरू कर दिया है। अब वाराणसी में होने वाले नगर निगम के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्यासी जो कि बसपा की सक्रिय महिला पदाधिकारी भी थी इन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वर्ष 2008 से बसपा में सक्रिय रहीं अधिवक्ता सुधा चौरसिया ने बसपा के उच्च पदाधिकारियों पर आर्थिक, और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सुधा चौरसिया के अनुसार, वे पिछले पन्द्रह वर्षों से पार्टी में सक्रिय हैं।
Reported By:- Umesh Singh
Posted By:- Amitabh Chaubey