हरदोई(जनमत):- हरदोई की मल्लावां और कोतवाली देहात पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके साथ ही चोरी का माल खरीदने वाला एक व्यक्ति भी पकड़ा है।पुलिस ने पांचों के पास से चोरी किया गया बड़े पैमाने पर सामान बरामद करते हुए इनके पास से दो अवैध असलहे कारतूस भी बरामद किए हैं।पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 20 अप्रैल को कोतवाली देहात में रामू व हरिवंश कुमार ने मुकदमा पंजीकृत कराया था कि चोरों द्वारा उनके ई रिक्शा से बैटरी चोरी कर ली गई है।पुलिस ने इसका मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और खुलासे के लिए टीम लगाई गई थी।
एसपी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों के ई रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले लोग सुरसा क्षेत्र के ग्राम पचकोहरा में रामजी के घर पर मौजूद हैं।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रामजी के घर पहुंचकर घेराबंदी की गई।यहां से पुलिस ने 3 लोगों को पांच चोरी के बैटरी के साथ पकड़ लिया।पकड़े गए तीनों ने अपने नाम सुधीर पुत्र प्रेमचंद और संदीप पुत्र शिवकुमार निवासी महोलिया शिवपार थाना कोतवाली देहात व रामजी निवासी पचकोहरा थाना सुरसा बताये।पुलिस टीम द्वारा तीनों से बैटरी के संबंध में पूछताछ की गई तो पता चला कि सुधीर व संदीप ने रामू हरिवंश की रिक्शा बैटरी चोरी चोरी की थी और रामजी को बेंची थी।
एसपी ने बताया कि इसी प्रकार 23 मार्च को मल्लावां में आजम पुत्र अमजद निवासी परसोला ने मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उनकी तेरवा कुल्ली चौराहे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का ताला व शटर तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए गए थे। इस मामले का पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और खुलासे के लिए टीम को गठित कर दिया गया था।मल्लावां संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के लिए गौरी चौराहे के पास मौजूद थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की घटना में प्रकाश में आए प्रकाश पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम गहरपुरवा थाना बांगरमऊ, सूरजभान यादव पुत्र कमलेश निवासी भारत खेड़ा थाना बांगरमऊ को मोटरसाइकिल पर जाते समय कन्नौज मार्ग से गिरफ्तार किया। इनकी जामा तलाशी के दौरान दो तमंचा दो कारतूस एक लैपटॉप और चोरी के कई मोबाइल फोन ईयर फोन बैटरी अन्य सामग्री बरामद की गई।एसपी ने बताया कि सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।