निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री

CRIME UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई में निकाय चुनाव के मद्देनजर पचदेवरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अवैध असलहा बना रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बड़े पैमाने पर बनाए गए अवैध तमंचे,अर्ध निर्मित तमंचे कारतूस खोखा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण और उपयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु उनके निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण व सीओ शाहाबाद के नेतृत्व में पचदेवरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ललुआपुर में सुदर्शन अपने घर मे अवैध शस्त्र बना रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और यहां पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया।जिनमें से सुदर्शन इसका साथी ब्रजमोहन निवासी नगला पत्थू पचदेवरा को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके पास से 7 तमंचे 10 अधबने अवैध तमंचे खोखा,कारतूस व बनाने के उपकरण बरामद किए गए।एसपी ने बताया कि इस मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey