देश/विदेश – अभी हाल ही में देश फैनी तूफ़ान का गवाह बना. वहीँ बेहतरी यह रही कि ओडिशा में आयें हें तूफ़ान ने फैनी ने अपना कहर जरूर बरपाया हालाँकि सबसे राहत वाली बात यह रही की भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी प्रणाली में आए सुधार की वजह से कई परिवारों को जहाँ सुरक्षित स्थान पहुचाया जा सका था वहीँ करीब लाखों लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। सरकार ने आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या छह बताई है जबकि कई रिपोर्ट में यह संख्या आठ बताई जा रही है। केंद्र-राज्य के बीच बेहतर समन्वय और भारी मात्रा में एनडीआरएफ की तैनाती ने मृतकों की संख्या काफी कम भी कर दी है, वहीँ इसकी वजह से काफी जान और माल को सुरक्षा ज़रूर प्रदान की गयी है.
वहीँ तूफान इतना भीषण था कि एसपी और डीएम के आवास को बुरी तरह क्षति पहुंची है और इसी के साथ ही बिजली आपूर्ति गंभीर रूप से बाधित रही है । हालांकि मौसम विभाग के नए क्षेत्रीय तूफान मॉडल जो भारत की चक्रवातों में जीरो कैजुएलिटी का हिस्सा है उसकी मदद से हजारों लोगों की जान बचाने में मदद मिली। जिसके लिए प्रशासन की सतर्कता के चलते ही काफी हद तक राहत मिली है.