मथुरा (जनमत ) :- पूर्व केंद्रीय विदेश एवं कानून मंत्री सलमान खुर्शीद आज मथुरा पहुँचे जहाँ उन्होंने कांग्रेस के मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार रावत के लिए इस्लामिया इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगे । सलमान खुर्शीद ने लोगों को समझाया और संदेश दिया कि भगवान कृष्ण की नगरी से पूरे विश्व में संदेश जाता है देश प्रदेश में चाहे कोई सरकार हो और सरकार के इशारे पर मुस्लिमो के साथ अन्याय और सख्ती हो रही हो लेकिन मुसलमान भाइयों को अपने हिंदू भाइयों पर पूरा यकीन है पूरा भरोसा है ।
उधर सलमान खुर्शीद ने अतीक की हत्या के मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि हमें अतीक की माफिया गिरी से कोई लेना देना नहीं है । इस सब मामलो की जाँच होनी चाहिए।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और सरकार के मंत्री के उस आरोप पर की विपक्ष ने अतीक की हत्या कराई है पर सवाल उठाते हुए कहा कि मै प्रदेश की कानून व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हूँ । कैसे संतुष्ट हूँ जब दिनदहाड़े एक महिला को एक युवती को दिनदहाड़े गोली मारकर सरे बाजार में मार दिया जाता है मैं कैसे संतुष्ट हों जाऊ कि जब कोई यह कहता है कि मुझे पुलिस की हिरासत में मत भेजिए कि मैं नहीं बचूंगा । उन्होंने विकास दुबे कांड सहित सारे मामलो की जाँच की मांग की और कहा कि जब सरकार ज्यूडिशियल जाँच के आदेश दे रही हे तो यह माना जाता हे की सरकार को लगता है कि कुछ गलत लगा है।
उन्होंने कहा कि हम कानून व्यवस्था को बेहतर मानेंगे जब दिनदहाड़े महिलाओ की हत्याओं पर अंकुश लग पाएगा और जो बार बार तस्वीर देखने को मिल रही हे वह तस्वीर देखने को नहीं मिलेगी ।