अलीगढ़ (जनमत):- अलीगढ़ में 19 फरवरी 2021 को एक कलयुगी बेटे योगेश उर्फ राजा ने अपनी कथित प्रेमिका पत्नी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में घुसकर अपनी मां का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया था। जिसके बाद हत्यारा बेटा अपनी प्रेमिका पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां का कत्ल करने के बाद घर के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित एक करोड़ से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम देकर घटना से अंजान बन गया था। पुलिस ने वारदात के करीब 30 घंटों के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या में शामिल बेटे उसकी कथित प्रेमिका पत्नी और उसके साथियों को गिरफ्तार करते हुए के कब्जे से लूटा हुआ माल बरामद करते हुए घटना का अनावरण किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से माल बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी हो मामले में ट्रायल शुरू हो गया। जिसके बाद अलीगढ़ जिला सत्र एवं न्यायालय की अदालत ने मामले में सुनवाई की ओर फरवरी 2023 में कोर्ट ने चारों आरोपियों को बरी कर दिया था। वही इस मामले में अब अभियोजन पक्ष चारों आरोपियों को बरी करने के बाद हाईकोर्ट जाने की तैयारी में जुटा है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के एटा चुंगी स्थित सरोज नगर के कुलदीप ज्वेलर्स के घर में उनकी पत्नी की हत्या और एक करोड़ से अधिक की लूट में बरी हुए बेटे सहित चारों आरोपियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। वहीं निचली अदालत के फैसले के खिलाफ पुलिस के साक्ष्यों के आधार पर अभियोजन पक्ष की तरफ से अपील तैयार की जा रही है। जबकि आरोपी इस मुकदमे के तथ्यों के गवाहों के पक्षद्रोही होने के चलते अदालत से बरी हुए थे। वहीं 19 फरवरी 2021 को कुलदीप ज्वेलर्स के घर में घुसकर लूट के दौरान उसके बेटे और प्रेमिका सहित उनके दोस्तों द्वारा ज्वेलर्स स्वामी की पत्नी कंचन वर्मा की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद हत्यारे बेटे और उसके दोस्तों द्वारा एक करोड़ से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
ज्वेलर्स की पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस आदि की मदद से कुलदीप ज्वेलर्स के बेटे योगेश उर्फ राजा, उसकी कथित प्रेमिका पत्नी सोनम उर्फ चित्रा व सहेल शेहजल चौहान व शेहजल के प्रेमीका तनुज को गिरफ्तार किया गया। हत्यारे बेटे और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किया गया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया माल बरामद किया।आपको बता दें कि हत्यारे बेटे योगेश ने परिवार के विरोध के खिलाफ जाकर अपनी प्रेमिका सोनम से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद योगेश ने अपनी प्रेमिका पत्नी सोनम व दोस्तों संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने इस मामले में नौ गवाह बनाए थे, जिनमें मृतक महिला के परिवार के 5 गवाह (पिता, बुआ, बुआ का बेटा व दो अन्य परिजन) शामिल थे। जिसके बाद ये सभी गवाह अदालत में पक्षद्रोही हो गए।जिसके चलते फरवरी 2023 में कोर्ट ने चारों आरोपियों को बरी कर दिया था। वहीं इस मामले पर अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता रहे एडीजीसी रामकुमार का कहना है कि उन्हें अपील के निर्देश मिले हैं। वही डीजीसी फौजदारी चौधरी जितेंद्र सिंह का कहना है कि छूटे हुए मुकदमों को अपील के लिए तैयार किया जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत इस प्रकरण में भी अपील तैयारी की जा रही है।