फर्रुखाबाद के इस वार्ड ने किया निकाय चुनाव का “बहिष्कार”…

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत):-  उत्तर प्रदेश में  नगर निकाय चुनाव  के दुसरे चरण में  जहाँ एक तरफ प्रत्याशियों ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है वहीँ दूसरी तरफ  जिले के  थाना कादरी गेट क्षेत्र के भूपत पट्टी वार्ड नंबर 5  नगर पालिका क्षेत्र के वासियों ने  इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.  नगरवासियों का आरोप है कि बिजली पानी रोड नहीं  के जब कोई व्कियवस्सीथा ही नहीं है तो हम किसी भी  प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

इसी के साथ ही महिलाओं ने चुनाव  बहिष्कार  स्लोगन लिखा बैनर लगाए. बिजली पानी रोड की समस्याओं से मोहल्ले वासी वर्षों से रहे जूझ रहें हैं. नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन से लेकर आला अधिकारियों तक मोहल्ले वासी लगा चुके गुहार लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई और कहीं पर भी  मोहल्ले वासियों की समस्याएं नहीं सुनी गई.  वहीँ  बिजली पानी रोड ना होने से मोहल्लेवासी परेशान हैं और किसी भी नेता का चुनाव न करने और चुनाव बहिष्कार करने का आखिरकार मन बना लिया है.

REPORT- VARUN DUBEY… 

PUBLISHED BY: ANKUSH PAL…