मथुरा (जनमत) : यूपी के मथुरा के अन्यौर में महाराणा प्रताप की रैली में मौजूद लोगों को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे पुलिस के दो चेतक बाइक उपद्रवियों ने तोड़ दीं। पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ा दौड़ा कर मारपीट की। घटना की सूचना पर सीओ एस डीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक उपद्रवी मौके से फरार हो गए। पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी है।
बता दे आन्यौर में कुछ लोग महाराणा प्रताप की जयंती पर रैली निकाल रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोवर्धन थाना पुलिस के उप निरीक्षक सुधीर मलिक पुलिस टीम के साथ आन्यौर पहुंचे थे। पुलिस टीम भीड़ को नियंत्रित कर रही थी, कि उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस के दो चेतक बाइक वाहन तोड़ दिए। एक पुलिस कर्मी सहित उप निरीक्षक सुधीर मलिक के कान में चोट लगी है। घटना की सूचना पर सीओ राम मोहन शर्मा, एस डीएम कमलेश गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक उपद्रवी मौके से फरार हो गए। गांव में फ्लैग मार्च कर पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है
REPORT- SAYYED JAHID…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…