देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक तरफ रिलायंस समूह की एक कंपनी आसमान की बुलंदियां छू रहें हैं वहीँ दूसरी तरफ इसकी एक कंपनी दिवालियाँ होने की कगार पर पहुच चुकी हैं. हम बात कर रहें हैं अनिल अंबानी की आरकॉम पर 31 बैंकों का करीब 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। आरकॉम ने सबसे अधिक कर्ज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लिया है। रिलायंस ने रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल का चयन करने के लिए तीन मई को बैठक भी की थी।
हालाँकि इस मामले में सुनवाई की जा रही है, हालाँकि कर्ज की रकम को देखतें हुए यह कहा जा सकता है की आने वाले दिनों में दिवालियाँ होने की कार्यवाही शुरू की जा सकती है, चुकी कर्ज की रकम बेहद अधिक हैं और बैंक अब किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. एनसीएलटी की मुंबई बेंच में अगली सुनवाई 30 मई को होगी। आपको बता दे कि कर्ज में डूबी आरकॉम का ऑपरेशन दो साल पहले ही बंद हो गया था। लेकिन ये डील रद्द हो गई थी। कर्ज देने वाले बैंकों ने नया रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त करने के लिए दिवालिया कोर्ट एनसीएलटी में याचिका दायर की है। अनिल अंबानी चाहते थे कि वो स्पेक्ट्रम और दूसरे एसेट अपने भाई मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को बेचें।