हरदोई (जनमत) :- यूपी के हरदोई के अरवल थाना इलाके में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से एक दर्जन मकान जलकर खाक हो गए।आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।एसडीएम ने मौके का मुआयना किया है।
अरवल थाना क्षेत्र के कालिका पुरवा गांव में अचानक दोपहर के बाद आग लग गयी।आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है।आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक एक करके लगभग 12 घरों को जलाकर खाक कर दिया। वहीँ आग लगने से दुल्हन के घर रखा नगदी और सामान भी जलकर खाक हो गया. वहीँ आग की चपेट में आकर एक युवक भी झुलस गया. वहीँ सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया . आग लगने से लभगभ 10 लाख रुपये के सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया।सूचना पाकर अभिषेक कुमार सिंह उपजिलाधिकारी सवायजपुर मौके पर पहुंचे।एसडीए ने बताया कि शासन के द्वारा जो अनुमन्य सहायता है वह शीघ्र दिलाई जाएगी।
REPORT: SUNIL KUMAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…