ललितपुर (जनमत) :- यूपी के ललितपुर जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से जुड़े कई मामले उजागर हो चुके हैं । लेकिन उन पर समुचित कार्यवाही ना होने की वजह से उनके हौसले बुलंद है और वलगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की गुंडागर्दी इतनी है कि आम आदमी उन से त्रस्त है, क्योंकि वह लगातार विद्युत चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं और जो अवैध रूप से पैसे देने से इनकार करता है, उसके खिलाफ विद्युत चोरी के मामले भी पंजीकृत कराए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना बार क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें गृह स्वामी की गैरमौजूदगी में ताले बंद घर में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के कर्मचारियों द्वारा चोरी छुपे घर में प्रवेश किया गया और विद्युत चेकिंग करने के नाम पर उसके घर में रखे जेवरातों की चोरी कर ली गई। इस घटना के संबंध में पीड़ित गृह स्वामी ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर विजिलेंस टीम के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बा निवासी कस्बा व्यापारी कोमल चंद जैन पुत्र धर्मदास जैन ने बार पुलिस को सोंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि बिजलेंस टीम ने उनकी अनुपस्थिति में हमारे घर के ऊपर चढ़कर हमारे घर से जेवरात चोरी कर लिए हैं। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 29 मई को सुबह करीब 9 बजे एक तेरवीं के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पूरे परिवार के साथ ग्राम पारोन गए थे और घर का ताला लगा हुआ था। तभी सुबह करीब 10 बजे विधुत विभाग की बिजलेंस टीम मेरे घर पर आई और मेरे घर के पास मौजूद अतुल जैन के मकान से ऊपर चढ़कर हमारे घर के ऊपर आ गयी। जहां रविशंकर सिंह प्रभारी प्रबर्तन दल एबं चार अन्य पुलिस कर्मी साथ में बिजलेंस टीम के जे ई साहब हमारे घर के अंदर अबैध तरीके से अंदर गेट तोड़कर घुस गए । जहां विद्युत चेकिंग करने के नाम पर मेरे घर में अंदर रखे एक लाख रुपये एबं सोने की चेन एबं अंगूठी उठाकर ले गए। जब हम लौटे तो मौके से समान एबं पैसे गायब थे। शिकायती पत्र के माध्यम से उन्होंने बिजनेस टीम के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की करने की मांग उठाई। गौरतलब है कि विद्युत विभाग को किसी के बंद घर में घुसने का कोई अधिकार नहीं जब तक कि गृह स्वामी ना आ जाए लेकिन विद्युत विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की खुली गुंडागर्दी चल रही है जो विधुत चेकिंग करने के बहाने किसी के घर में घुस जाते हैं। हाल ही में जिला मुख्यालय पर स्थित शहरी इलाके में ऐसे ही दो मामले संज्ञान में आ चुके हैं जिनमें विजिलेंस टीम ने एक सीधे साधे भोले भाले परिवार पर तो मामला पंजीकृत करा दिया जबकि उसके द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने कोई विचार नहीं किया। और दूसरे मामले में सपा नेत्री ने विद्युत की विजिलेंस टीम पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए थे।
REPORT- S.N SHARMA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…