गोरखपुर (जनमत):- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 500 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के इलाज में पैसा बाधा नहीं बनेगा। सरकार व्यवस्था कराएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इसके बाद वह सीधे जनता दर्शन के लिए पहुंचे।
पहले से कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों के पास पहुंच कर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की कोई लापरवाही न की जाए। लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो।सीएम ने कहा कि किसी भी फरियादी की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए। भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के बाद उनसे संपर्क कर वास्तविक स्थितियों की जानकारी जरूर की जाए।
Reported By:-Ajit Singh
Posted By:- Amitabh Chaubey