फर्रुखाबाद पहुचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कई कार्यक्रमों में लिया भाग

UP Special News राजनीति

फर्रुखाबाद (जनमत):- फर्रुखाबाद जनपद में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिले में पहुंचकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया फर्रुखाबाद जिले में पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने युवा मोर्चा के कार्यक्रम से पहले शुरुआत की उसके बाद जिले के जंजाली नगला में गांव में पहुंचकर बाढ़ राहत परियोजनाओं के साथ तालाबों का निरीक्षण कर किसानों के साथ चौपाल लगाकर किसानों का हाल चाल लेते हुए जिले में स्वच्छ पेयजल योजना को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की जल शक्ति मंत्री जिले में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में भाग लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा और 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर हुंकार भरते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक लग जाने के निर्देश देते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य करने का कार्यकर्ताओं में जोश भरा |

कैबिनेट मंत्री ने कमालगंज विकासखंड के ग्राम छीतापुर में लघु सिंचाई विभाग के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देर शाम पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 25 वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फर्रुखाबाद जनपद से लखनऊ रवाना हो गए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सभी योजनाएं 15 जून तक पूर्ण करनी है फर्रुखाबाद जनपद की भी सभी योजनाएं नियत तारीख तक पूर्ण करने का सरकार का लक्ष्य है बाढ़ और बरसात को लेकर सरकार की तैयारी है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि और किसानों का कोई नुकसान ना होने का काम पूरा हो जाए क्योंकि पिछले वर्ष जिस तरह से बाढ़ आई है उसने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसको लेकर तक सरकार की तैयारियां चल रही है ग्रामीण स्थलों पर नदियों के किनारे किसी भी तरह का कटान ना हो इसकी तैयारी सरकार कर रही है और किसी भी गांव को कोई नुकसान ना हो इसको लेकर काम किया जा रहा है वहीं अगर किन्ही परिस्थितियों में किसी किसान या ग्रामीण का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई सरकार करेगी|

Reported By:- Varun Dubey

Posted By:- Amitabh Chaubey