एटा (जनमत):- एटा जलेसर क्षेत्र के गांव नगला गोपाल में 18 मई 2023 को पशु विभाग एटा में चतुर्थ श्रेणी में तैनात भीकम पाल सिंह की शाम को ड्यूटी से घर बापस गया उसके बाद गांव के पास शव मिला था जिसमे मृतक की पत्नी बेवी द्वारा 02 जून को सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट लिखाई थी । जबकि परिजनों द्वारा पुलिस को हत्या की आशंका जताई थी बाबजूद उसके पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर परिजनों को भगा दिया। पीड़ित परिजनों ने आज पुलिस से परेशान होकर एटा स्थित धरना स्थल पर दर्जनों लोग धरने पर बैठ गए।
आपको बतादें की मामला थाना जलेसर क्षेत्र के गांव नगला गोपाल का है जहाँ 18 मई 2023 की शाम को मृतक भीकम पल सिंह के परिजनों को सूचना मिली कि भीकम पाल सिंह का शव गांव नूखेड़ा के पास सड़क पर पड़ा है । घटना की सूचना मिलते ही मृतक भीकम पाल के परिजन मौके पर पहुंचे और थाना जलेसर पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूंछतांछ की पूँछतांछ में परिजनों ने हत्या कर शव फेकने की आशंका जताई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्ट को भेज दिया। मृतक के भाई सुरेन्द्र ने बताया कि मृतक भीकम पाल की पत्नी का अवैध संबंध नगला झलू निवासी मुकेश से अवैध संबंध थे मृतक भीकम की पत्नी ने संपत्ति को हड़पने के लिए अपने प्रेमी मुकेश और उसके साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है|
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने मौके पर देखा तो मृतक की चप्पल घटना स्थल से करीव 700 मीटर दूर पड़ी थी और स्कूटी सकड़ के दूसरी तरफ स्टार्ट खड़ी था स्कूटी में कोई खरोच नही थी बाबजूद इसके जलेसर पुलिस ने मृतक की पत्नी से मिलकर 2 जून को एक्सीडेंट की एफआईआर दर्ज कर दी जिसका विरोध परिजनों करते हुए पुलिस से सही से जांच करने को कहा तो परिजनों का आरोप है कि उन लोगों को थाने से भगा दिया। जिस बात से आक्रोश में आकर परिजन के साथ दर्जनों ग्रामीण आज एटा कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सिटी विक्रांत त्रवेदी ने पीड़ितों की बात सुनकर उन्हें हर पहलू पर जांच कराने का आस्वाशन देते हुए कहा कि यही हत्या की गई है|
तो निष्पक्ष जांच के बाद जो भी दोषी होगा वो जेल जाएगा। बहीं एएसपी अपराध विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि जलेसर क्षेत्र के गांव नगला गोपाल का मामला सामने आया है जिसमे मृतक भीकम पाल के परिजनों का कहना है कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कर एक्सीडेंट का रिपोर्ट लिखाई है इसमें जांच के लिए टीम गठित कर दी है जल्द ही जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी के आधार पर कानूनी कार्यबाही की जाएगी।