देश-विदेश (जनमत) :- जहाँ एक तरफ चुनाव की सरगर्मियां जोरो पर हैं वहीँ दूसरी तरफ केंद्र और पश्चिम बंगाल की सरकार के बीच गतिरोध भी बढ़ रहा है. वहीँ हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में हुई हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ममता पर जबर्दस्त हल्ला बोला है। वहीँ इस पर अमित शाह ने बताया है कि रोड शो में कोलकाता की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला। वहीँ इस रोड शो के दौरान तीन हमले हुए। बोतल के अंतर केरोसिन डालकर भी फेंकी गईं।
इसी के साथ ही बताया कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भाजपा ने नहीं तोड़ी। जब कॉलेज का गेट बंद था तो मूर्ति किसने तोड़ी। इसे टीएमसी के गुंडों ने तोड़ा है।टीएमसी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हिंसा का कीचड़ जितना फैलेगा, कमल उतना खिलेगा।ममता सरकार के प्रचार पर रोक क्यों नहीं लगी। ममता दीदी मुझसे आप उम्र में बड़ी हो सकती हैं, तजुर्बे में मैं आपसे आगे हूं। ज्यादा चुनाव लड़ चुका हूं, लड़वा चुका हूं। देश में कहीं हिंसा नहीं होती और सभी छह चरणों में बंगाल में हिंसा होती है। यह सबसे बड़ा सवाल है.