एटा (जनमत):-: एटा जिले के अलीगंज कस्बे के सराय रोड स्थित के पी सिंह अस्पताल में आपरेशन के बाद हालात बिगड़ने पर प्रसूता की मौत हो गई।गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर हंगामा काटा।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।हालांकि आपको जिले भर कुकरमुत्तों की तरह उपजे इन अस्पतालों में दिन रात चिकत्सक मौत बांट रहें हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इन अस्पतालों पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती रहती है।वहीं आशाओं ने भी इन प्राइवेट रूप से संचालित अस्पतालों को अपनी कमाई का जरिया बना लिया है।
बताया जा रहा है की जैथरा थाना क्षेत्र के कूल्हापुर बुजुर्ग गांव की प्रसूता सूरत देवी पत्नी अर्जुन सिंह को गांव की आशा ने के पी सिंह अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया था।जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्रसूता का आपरेशन करवाने की सलाह दी।चिकित्सकों की बात मानकर परिजनों ने बताए हुए शुल्क का भुगतान कर दिया।प्रसूता के पति अर्जुन सिंह ने अस्पताल संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की गांव की आशा की बात मानकर अपनी पत्नी को अलीगंज कस्बा स्थित के पी सिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था जहां चिकित्सकों ने लापरवाही से इलाज करते हुए आपरेशन कर दिया।आपरेशन के बाद मेरी पत्नी की हालात बिगड़ गई।जब अस्पताल संचालकों से कहा गया तो उन्होंने धक्के मार कर बहार कर दिया।अपनी पत्नी को इलाज हेतु आगरा ले जा रहा रहा था तभी उसकी मौत हो गई।मृतिका के पति ने बताया की चिकित्सकों ने एनेस्थीसिया का ओवर डोज दिया था ।उसके बाद गलत तरीके से आपरेशन कर दिया जिसकी वजह से हालात बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
प्रसूता के मौत के बाद आज प्रातः गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में शव रख कर हंगामा काटना शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही अलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया।पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है की ये अस्पताल वैध रूप से संचालित है या अवैध रूप से चलाया जा रहा रहा था।
Reported By:- Nand Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey