फतेहपुर में एक परिवार ने आयोजित किया अनोखा “कार्यक्रम”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):-  यूपी के फतेहपुर जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक परिवार ने कुतिया के बच्चों का बरहौं कार्यक्रम आयोजित कराया कार्यक्रम में बैंड बाजे के साथ बधाई पूजी गई और पूरे गांव को भोजन कराया गया रात्रि में बार-बालाओं के डांस का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह रहा.

फतेहपुर जिले के उधन्नापुर में एक दिलचस्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ उधन्नापुर के रहने वाले झुर्रा के घर एक कुतिया पली थी जिसके तीन बच्चे हुए जिनका नामकरण किया गया चिंकी,मिंकी और पिंकी उसके बाद आज बरहौं कार्यक्रम का आयोजन कराया गया.

मनुष्यों के रीति रिवाज के अनुसार बैंड बाजे के साथ बधाई कार्यक्रम व ग्रामीणों को भोजन कराया गया और रात्रि के दौरान बार-बालाओं का डांस का भी आयोजन कराया जिसके बाद यह गांव चर्चा का विषय बन गया वही आयोजक ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने मनुष्यों के रीति रिवाज के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया.

REPORT- BHEEM SHANKAR..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..