हरदोई (जनमत):- हरदोई के कोतवाली पिहानी क्षेत्र के गांव बरम्हौला में अन्ना मवेशियों से परेशान होकर किसानों ने पशुओं को गांव में बने एक प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार बांधने अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवारा जानवरों को स्कूल से निकाल कर उन्हें गौशालाओं में शिफ्ट किया। एक तरफ योगी सरकार अन्ना मवेशियों के रखरखाव को लेकर जगह-जगह गौशालाएं बनवा रही है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान न हो।गोशाला न होने की वजह से जानवर किसानों की फसलें उजाड़ने में लगे हुए हैं जिसके बाद अन्ना मवेशियों से परेशान होकर किसानों ने पशुओं को गांव में बने एक प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया।
पिहानी थाना क्षेत्र के बरम्हौला गांव में अन्ना मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने सुबह ही किसानों की फसल को नष्ट कर रहे अन्ना मवेशियों को पकड़कर गांव में बने एक प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारियों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया प्रधान और सेक्रेटरी के द्वारा गोवंश को एक जगह एकत्र किया गया था ग्रामीणों ने उनको स्कूल पहुंचा दिया सूचना मिलने पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर गौवंशों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey