मैनपुरी जिला अस्पताल में कुर्सियां खाली, “चिकित्सक नदारद” …

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- यूपी के मैनपुरी जिला अस्पताल का हाल बेहाल है, दिन के 12:30 बजे जब हमारी टीम ने जिला अस्पताल का रियलिटी चेक किया तो 80 प्रतिशत कुर्सियां खाली नजर आई, यहां तक कि जिला अस्पताल के सीएमएस मदनलाल खुराना भी अपने कमरे में नजर नहीं आए। जब हमने अन्य चिकित्सकों से मुख्य कुर्सियां खाली होने की वजह पूछी तो उन्होंने चिकित्सकों के अन्य कमरों में होने की बात कही।

जबकि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ड्यूटी से गायब चिकित्सकों पर कार्यवाही की बात कही है अब देखना है कि मैनपुरी में स्वास्थ्य कर्मियों के ढुलमुल रवेये पर स्वास्थ्य मंत्री कितनी कार्यवाही करते हैं।

इससे पहले मैनपुरी जिला अस्पताल के सीएमएस मदनलाल खुराना ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए जिला अस्पताल में मीडिया कर्मियों के प्रवेश और चिकित्सकों से कुछ जानकारी लेने पर प्रतिबंध लगाते हुए नोटिस भी चस्पा करा दिया है।

REPORT-  GAURAV PANDEY..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..