मुजफ्फरनगर(जनमत). उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना बुढाना कोतवाली पुलिस ने बीती रात गांव बिराल के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी योगेश भदौडा गैंग के एक सदस्य सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से 2 तमंचे कारतूस और फर्जी नंबर की नंबर प्लेट लगी एक मोटर साइकिल बरामद की है बदमाशो ने अपने आप को घिर जाने के बाद पुलिस पार्टी पर भी फायरिंग की थी पकड़े गए बदमाश शुभम पुत्र सेवाराम पर विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं जबकि दूसरे बदमाश कमल पुत्र महिपाल निवासी सबका बागपत पर भी लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं|
जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है जिसके चलते बुढाना कोतवाली पुलिस को मुठभेड़ के दौरान एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें गांव बिराल मैं चेकिंग के दौरान जनपद बागपत के गांव टीकरी की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को मौके से दबोच लिया जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए जंगलों के रास्ते फरार हो गया पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस व एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की है पकड़े गए बदमाशो की पहचान शुभम पुत्र सेवाराम निवासी मोहल्ला बाजार टिकरी बागपत तथा गांव सबगा छपरौली निवासी कमल पुत्र महिपाल के रूप में हुई है।
जबकि उनका तीसरा साथी गौरी निवासी कस्बा टीकरी जनपद बागपत अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कमल कुख्यात योगेश भदौडा गैंग का सदस्य भी रहा है। ये बदमाश बैंक से पैसा निकालकर जाने वाले लोगों से लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाश शुभम पुत्र सेवा राम निवासी मोहल्ला बाजार ठीकरी जनपद बागपत के ऊपर विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं जबकि दूसरे बदमाश कमल पुत्र महिपाल निवासी सबगा थाना छपरोली जनपद बागपत के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं सहित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं पुलिस तीसरे अपराधी को भी गिरफ्तार करने में जुट गई है|