दुकानदारों को हटाए जाने को लेकर बढ़ा “आक्रोश”…  

UP Special News

अयोध्या   (जनमत) :- अयोध्या के गुप्तारघाट स्थित निषाद समाज के पटरी दुकानदारों की दुकान को हटाए जाने को लेकर गुप्तार घाट के पटरी दुकानदार में काफी आक्रोश है। उनका कहना है हम लोग कई पीढ़ियों से यहां पर चाय पकौड़ी बेचने का कार्य करते चले आए हैं। राम मंदिर का निर्माण हो रहा है अयोध्या का विकास हो रहा है।अब हम लोगों को हटाकर यहां से हटाया जा रहा है पहले अयोध्या के जनप्रतिनिधियों ने यह कहा था कि पटरी से हटा करके आप लोगों को पक्की दुकान दी जाएगी। उसमें आप लोग अपना व्यवसाय करिएगा। लेकिन दुकानें तो बनी लेकिन विकास प्राधिकरण के द्वारा उन दुकानों को उद्योगपतियों को नीलामी कर दी गई। और हम लोगों को ठेंगा दिखा दिया गया। अब हम लोगों से पटरी की दुकानों को खाली करने की बात प्रशासन कर रहा है। हम लोग कहां जाएं हम लोगों का एकमात्र यही जीवन यापन करने का सहारा है।

अगर यह सहारा हम लोगों से छीन लिया गया तो हमारा परिवार भूखों मरने की कगार पर आ जाएगा। इसलिए हम लोग शासन, प्रशासन से मांग करते हैं। कि हम लोगों को भी जीवन यापन करने के लिए कुछ उचित व्यवस्था प्रशासन बना कर के दे। ताकि हम लोग भी अपना व्यवसाय कर सके और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें। वही गुप्तार घाट में बनी पक्की दुकान न मिलने की वजह से निषाद समाज में आक्रोश देखने को मिला। निषाद समाज के पटरी दुकानदारों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वही निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रेसवार्ता किया। संतोष निषाद ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है क्योंकि मछुआ समाज पानी के किनारे ही अपना जीवन यापन करता है। और गुप्तार घाट सौंदर्य करण से पहले यह मछुआ समाज ही वहां पर रहते थे और यहां पर घूमने जाने वाले लोगों को पानी पिलाने का कार्य करते थे। अब वहां पर विकास हो गया तो इन लोगों को इस तरह से वहां से हटाना उचित नहीं है।

क्योंकि मछुआ समाज के पास जीवन यापन करने का एकमात्र यही स्रोत है। जिससे ये मछुआ समाज के लोग अपने परिवार का जीवन यापन करता है। अगर यही इन लोगों से छीन लिया गया तो इनके परिवार भूखों मरने की कगार पर आ जाएंगे। इसलिए हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं इनकी समस्या का समाधान हो। हमने इस समस्या को अवगत करा कर मंडलायुक्त से वार्ता किया था। उस पर उन्होंने टीन शेड में दुकान लगवाने का दिया आश्वासन दिया था। निषाद समाज के दुकानदारों का दुकान ही है आय का एकमात्र साधन। पैसों के अभाव में गुप्तार घाट में बनी दुकानों की नीलामी में नहीं लगा पाया बोली। समाज के लोगो की दुकानें उजाड़ने से पहले सरकार करे इनकी व्यवस्था।प्रतिदिन अधिकारी दुकान हटाने का बना रहे हैं दबाव। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो निषाद समाज मुख्यमंत्री से करेगा मुलाकात।

REPORT-AZAM KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…