कान्हां गोशाला के निर्माण में भ्रष्टाचार के “आरोप”…

UP Special News

चन्दौली (जनमत):- पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुगलचक वार्ड नंबर 9 में एक करोड़ ६५ लाख रुपए के टेंडर से कान्हा गोशाला के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप बिना नक्शा स्वी-त मानक व गुणवत्ता के विपरीत बन रहे कान्हा गौ-शाले की बागी राकेश रोशन सिंह के शिकायत पर 15 जुलाई को चंदौली पहुंचे अपर मुख्य सचिव डश्व० रजनीश दूबे जहां जिले के अधिकारीयों संघ बैठक कर पीडीडीयू नगर कान्हा गौ-शाले की जांच कराने का सख्त निर्देश दिया गया था। जिस पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा बुधवार को पीडीडीयू नगर कान्हा गौ-शाले पर जांच टीम भेजी गई। जहां कान्हा गौ-शाले पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के परियोजना डायरेक्टर व पीडब्ल्यूडी एक्ससीएन की टीम अधिकारियों ने मौके की जांच किया कान्हा गौ-शाले की जांच में मिली खामियां बिना नक्शा स्वी-त बन रहे कान्हा गौ-शाले को लेकर लोक निर्माण विभाग क अधिकारियो ने हो रहे कार्यों के मानक व गुणवत्ता में दोयम दर्जे के कार्य को लेकर जांच में खाना पूर्ति करने का कार्य किया।

पूर्व में नगर पालका अधिशासी अधिकारी द्वारा सैंपलिंग कराई गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट जिओटेक प्राइवेट संस्था से पाया गया जो अधिकारियो ने निराधार बताया। पूर्व में बागी राकेश रोशन सिंह ने कान्हा गौ-शाले में घटिया सामग्री से हो रहे कार्य की शिकायत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्रक भेज मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। कान्हा गौ-शाला योजना के तहत गौशाला निर्माण कार्य मानक के विपरीत 3 नं0 ईट, 2.5 सूत का सरिया व भस्सी का प्रयोग से कालम व पिलर में घटिया सामग्री का प्रयोग कराया जा रहा हैं। जिस पर जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर 06807823 को नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के अधिशासी अधिकारी – ष्ण चन्द्र व जेई मुरलीधर के साथ व कार्यदायी संस्था के प्रोपराइटर की उपस्थिति में कार्य को बन्द कराए जाने का नाटक किया गया और 0680723 को जो सैम्पलिंग किया गया वह सैम्पल जाँच हेतु 19807823 तक जाँच लैब एजेंसी बौद्गएचद्गयूग वाराणसी को नहीं भेजा गया। बागी राकेश रोशन सिंह ने गौशाला निर्माण कार्य बंद नहीं होने पर 1080782023 को डीएम से मिलकर कई बिंदुओं पर अवगत कराया की आपके आदेश की अव्हेलना पीडीडीयू नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा है।

कान्हा गौशला निर्माण का मानक 50 मीटर लम्बा व 50 मीटर चौड़ा भूखण्ड पर नही हो रहा है। जहां अभी तक कान्हा गौशाला का नजरी नक्शा किसी भी आर्किटेक कंम्पनी के आर्किटेक इंजीनियर या जिम्मेदार संस्था से नहीं बनवाया गया है। वगैर नक्शे के यह निर्माण कार्य विधि विरु) तरीके से प्रगति पर चल रहा है। जिसे तत्काल प्रभाव से इस कार्य को रोकने व सम्पूर्ण जाँच कराते हुए दोषी लोगों के विरु) कानूनी कार्यवाही करने व कार्यदायी संस्था को कालीसूची में डालने की भी शिकायत की थी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पीडीडीयू नगर कान्हा गौशाला का निरक्षण किया गौशाला के दोयम दर्जे के निर्माण कार्य को लेकर आस-पास के नगर वासियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों मिलकर बताया कि शिकायत के बाद भी कार्य प्रारंभ था और घटिया सामग्री का इस्तेमाल कराया जा रहा था जिसे अब हटा-बढ़ा दिया गया। मौके पर मिले कंस्ट्रक्शन समाग्री की सैंपलिंग अधिकारीयों द्वारा कराया गया। बागी राकेश रोशन सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर कान्हा गौ-शाले की निस्पछ जांच कराए जाने की अपील किया। सूत्रों द्वारा पता चला कि जिला परियोजना अधिकारी के मिलीभगत से लीपापोती की जा रही है।

REPORT- UMESH SINGH ..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…